Posts

Showing posts from June, 2022

प्यार ...........ऑन द वे

आज मैं एसी बस में सफ़र कर रही थी। बुकिंग के अनुसार मेरी सीट सबसे पीछे वाली से पहले वाली सीट थी। आज मेरे साथ वाली सीट पर कोई नहीं था। मैं भर गर्मी में अपना सामान सीट पर व्यवस्थित कर आराम की मुद्रा में आने वाली ही थी कि  मैंने देखा कि बस में जो दूसरी लाइन होती है , वहां मेरे ही लेवल वाली सीट पर एक लड़की एक लड़के से सीट नंबर कन्फर्म कर रही थी। लड़के ने गर्दन हां में हिलाते हुए उसके प्रश्न को स्वीकृति दी। दोनों लगभग हम उम्र थे। लड़का चेहरे से ही बातूनी लग रहा था। दोनों की बात चीत शुरू हो गई।मुझ तक स्पष्ट आवाज़ तो नहीं आ रही थी पर श्रव्य तरंगों से पता चल रहा था कि मित्रता की शुरुआत हो चुकी है।उन दोनों का मधुर संवाद सुनते सुनते मुझे नींद आ गई। अचानक बस रुकी तो देखा एक जनसुविधा ढाबा आ चुका था। आंखें सामने की सीट पर घूमी, लड़की अकेली सीट पर थी,बस लगभग खाली थी, चूंकि मुझे भी बाहर नहीं जाना था, इसलिए मैं खिड़की से बाहर देखने लगी। अचानक लड़की के चीखने की आवाज़ आई, मैंने चौंक कर देखा तो लड़का पसीने से लथपथ , घुटनों पर बैठा हुआ था , उसके हाथ में एक फूल था जो ग़ुलाब का तो नहीं था लेकिन लाल रंग क...